जानिए कैसा होगा आज का आपका दिन..

मेष-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय आ गया है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान की स्थिति में सुधार है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-धन की बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थ्‍िाति थोड़ी मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कर्क-सितारों की तरह चमकेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी सुधरी है। व्‍यापार भी थोड़ा सुधार की ओर है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता मनोभाव को खराब करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, संतान की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार आपका मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

तुला-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापारिक सफलता का योग बन रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

वृश्‍चिक-धर्म-कर्म में भाग लेंगे। यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम-संतान और व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन उनका शमन भी हो सकता है। लोग परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-पढ़ने-लिखने में समय व्‍यतीत करें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.