एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में मिली लगातार हार के बाद भी रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद से हमने कई मैच जीते हैं दो हार से चिंता वाली कोई बात नहीं।
एशिया कप में लगातार मिली दूसरी हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन भारत के फाइनल का सफर मुश्किल लग रहा है और अब उसे अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के साथ-साथ बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। टीम इंडिया सुपर 4 के लगातार दो मैचों में अपने स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही है। बावजूद इसके टीम के कप्तान रोहित शर्मा इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से इस हार को लेकर सवाल किया गया तो रोहित ने कहा कि ‘दो हार से आप चिंतित नहीं होते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में इस तरह की बातें नहीं करते हैं। वर्ल्ड कप के बाद हमने कई मैच जीते हैं और दो हार से ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा।’
आगे रोहित ने कहा, “कोई गड़बड़ नहीं है। बाहर से यह गड़बड़ लगता है लेकिन हमें ऐसा फील नहीं होता है। मुझे पता है कि जब आप मैच हारते हैं तो मीडिया कैसे प्रतिक्रिया देता है और सवाल उठाए जाते हैं, यह सामान्य है। आप ड्रेसिंग रूम के अंदर देख सकते हैं कि लड़के रिलैक्स और चील्ड हैं।’
भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर रोहित
श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब दो ओवर में टीम इंडिया को 21 रन डिफेंड करना था और ऐसे में 19वें ओवर में सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर ने 14 रन दिए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी 19वें ओवर में 19 रन खर्चे थे। इस बारे में जब रोहित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वह कई सालों से टीम इंडिया के लिए अच्छा करते आए हैं ऐसे में एक दो मैच से उन्हें जज नहीं किया जा सकता है।’मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के 72 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया के गेंदबाज डिफेंड नहीं कर सके।