विराट ने सबसे पहले कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वो क्रिकेट के ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) हैं। कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए सिर्फ दो ही लोग इस उपाधि के लिए क्वालीफाई करते हैं और वो सचिन तेंदुलकर और सर विवियन रिचर्ड्स हैं। विराट ने आगे कहा कि उनका पसंदीदा प्लेग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड ओवल मैदान है। उन्हें अपने पहला टेस्ट शतक भी एडिलेड में ही जड़ा था। उनके लिए यह ग्राउंड एक कंफर्ट फैक्टर बन चुका है।विराट कोहली का आज यानी 5 नवंबर को जन्मदिन है। स्टार स्पोर्टस पर एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताई है। टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का आज यानी 5 नवंबर को जन्मदिन है। बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ही उनके बल्ले से रन नहीं बने। बाकी तीनों मैच में हाफ सेंचुरी लगाई है। हर क्रिकेट फैंस को इस बात को जानने की जिज्ञासा खूब होती है कि आखिर विराट किहली को खाने में क्या पसंद है? उन्हें किस क्रिकेट ग्राउंड में खेलने में सबसे ज्यादा मजा आता है? विराट कोहली ने ऐसे कई सवालों के जवाब दिए हैं। स्टार स्पोर्टस को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताई है।
कोहली को पसंद है दक्षिण अफ्रीका की यह खास मिठाई
विराट कोहली ने अपनी पसंदीदा मिठाई के बारे में भी बताया। विराट ने कहा, ‘एक मिठाई ऐसी है जो मुझे काफी पसंद है वो है दक्षिण अफ्रीका की मालवा पुडिंग। मैंने इसे दक्षिण अफ्रीका में खाया था और पहली बार मुझे जहीर खान ने इसे ट्राई कराया था। मैं इसे बहुत पसंद करता हूं।’ देसी मिठाई की बात करें तो कोहली को गाजर का हलवा काफी पसंद है। उन्होंने कहा,’देसी मिठाई में मुझे गाजर का हलवा बहुत पसंद है जिसमें खोया पड़ा होता है। हम घर पर काफी अच्छा रागी हलवा बनाते हैं। भुने हुए अखरोट डालकर। कभी बनाना काफी अच्छा होता है।’
जानें क्या है विराट की हाइट और वजन
इस स्टार क्रिकेटर ने अपनी हाइट और वजन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,’मेरी हाइट शायद पांच फीट 11 इंच है। मैं श्योर नहीं हूं। मेरा वजन 74.5 से 75 किलोग्राम के बीच रहता है।’