जानिए IRCTC का न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्पेशल पैकेज..

 साल 2023 का स्वागत कुछ अलग तरह से करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप कर सकते हैं नए साल पर कई खूबसूरत जगहों की सैर। जानें पैकेज के बारे में।

आने वाले साल के जश्न की तैयारियां लोगों ने जोरो-शोरों से शुरू कर दी हैं। कोई पार्टी करने का प्लान बना रहा है, तो कोई घूमने-फिरने का। अगर आप भी साल 2023 का जश्न किसी शानदार जगह पर जाकर मनाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है इसके लिए बहुत ही शानदार मौका। जिसमें आप बजट में कर सकते हैं एक साथ कई जगहों की सैर। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी हर एक डिटेल्स। 

IRCTC का न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्पेशल पैकेज

IRCTC ने ‘New Year Bonanza’ नाम से अपना ये खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें यात्रियों को ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से घूमने का मौका मिलेगा। 9 दिन और 10 रातों वाले इस पैकेज में आप एक साथ कई खूबसूरत जगहों की कर पाएंगे सैर। यहां आप फैमिली, फ्रेंड्स या फिर पार्टनर के भी साथ कर सकते हैं प्लान। 

कहां-कहां घूमने का मौका

IRCTC के इस न्यू ईयर टूर पैकेज में आपको गोवा से लेकर उज्जैन, नासिक की खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिलेगा। जिसकी शुरुआत 23 दिसंबर दिल्ली से होगी। तो इन जगहों के कौन-कौन से डेस्टिनेशन हैं इस पैकेज में शामिल, ये रही उसकी डिटेल्स।

उज्जैन– महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर मन्दिर के दर्शन

नासिक – त्र्यंबकेश्वर मंदिर और साईं बाबा मंदिर के दर्शन

नॉर्थ गोवा – कलंगुट बीच, बागा बीच और अगौडा फोर्ट 

साउथ गोवा- पुराना गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच, और कोलवा बीच 

गुजरात– भव्य स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की झलक

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच से लेकर डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अच्छे होटलों में रुकने की व्यवस्था होगी। घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप न्यू ईयर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 66,415 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो या तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 57,750 रुपए शुल्क देना होगा।

3. Superior क्लास में सफ़र करने के लिए प्रति व्यक्ति 79,695 रुपए और तीन व्यक्तियों के लिए 69,300 रुपए देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.