
आइसीएमआर ने राष्ट्रीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 7 सितंबर को जारी करते हुए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 20 सितंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आइसीएमआर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दो विज्ञापन जारी किए गए हैं। परिषद द्वारा NIRRCH के लिए बुधवार, 7 सितंबर 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर, रिसर्च असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर – ग्रेड बी, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और टेक्निकल असिस्टेंट के एक-एक पदों पर भर्ती की अस्थाई आधार पर भर्ती की जानी है
ऐसे करें आवेदन
आइसीएमआर द्वारा NIRRCH के लिए के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, icmr.nic.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से दोनों भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। पदों के अनुसार आवेदन के लिए हेतु ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भर्ती विज्ञापन में ही दिए गए हैं। उम्मीदवार इस लिंक माध्यम से अपना आवेदन 20 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
ICMR-NIRRCH भर्ती के अंतर्गत एमटीएस पदों के लिए हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और अधिकतम 25 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। डाटा इंट्री ऑपरेटर पदों के लिए 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले और डोएक का ए लेवल उत्तीर्ण या सम्बन्धित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिकतम 28 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। मेडिकल सोशल वर्कर पद के लिए उम्मीदवारों को इसी या सम्बन्धित विषय में स्नातक और सम्बन्धित क्षेत्र 5 वर्ष का अनुभव या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता के लिए सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना देखें।