जानें कैसे बनाएं शेफ कुनाल कपूर की ग्रिल्ड कैबेज सलाद रेसिपी…

बच्चे अक्सर कुछ टेस्टी और हटकर खाने की डिमांड करते हैं। ऐसे में उन्हें चीज और मैदे से बनी डिश देने की बजाय इस बार हटके डिश तैयार करें। वैसे तो सलाद खाना बच्चे पसंद नहीं करते। लेकिन शेफ कुनाल कपूर की रेसिपी से तैयार पत्तागोभी का ये ग्रिल्ड सलाद बच्चों के साथ ही बड़ों को भी खूब पसंद आएगा। शाम के टाइम लगने वाली भूख का ये टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है। जिसे एक बार जरूर ट्राई करें। जानें कैसे बनाएं शेफ कुनाल कपूर की ग्रिल्ड कैबेज सलाद रेसिपी।


 
ग्रिल्ड पत्तागोभी सलाद बनाने की सामग्री

कुटी लाल मिर्च
बारीक कटा हरी धनिया का पत्ता
स्प्रिंग अनियन बारीक कटा हुआ
बटर
सोया सॉस
बारीक कटा आठ से दस लहसुन
2 इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
3 चम्मच भुनी हुई कुटी मूंगफली
2 चम्मच तिल
1 चम्मच नींबू का रस
शहद एक चम्मच
एक तिहाई कप पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published.