जानें नीट यूजी का नई संभावित तिथि और रिजल्ट डेट

स्नातक मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी के आंसर-की को आज जारी किए जाने की संभावना के विपरीत नये अपडेट में आज रिलीज न होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। हालांकि उत्तर कुंजी इसी सप्ताह में ही जारी की जा सकती है।

 नीट यूजी आंसर-की 2022 को वीरवार, 18 अगस्त 2022 को जारी किए जाने के पूर्व जानकारियों के विपरीत अनौपचारिक उत्तर कुंजी को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज जारी नहीं किए जाने के अपडेट आ रहे हैं। एजेंसी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए द्वारा नीट यूजी आंसर-की 2022 आज नहीं जारी किए जाएंगे। इससे पहले, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि उत्तर कुंजी वीरवार को जारी की जा सकती है। हांलांकि, एजेंसी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एनटीए नीट आंसर-की 2022 को इसी सप्ताह में ही जारी कर सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एजेंसी द्वारा नीट आंसर-की डाउनलोड के लिए शुक्रवार, 19 अगस्त या शनिवार 20 अगस्त 2022 को उपलब्ध करा सकता है। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए नीट यूजी आंसर-की 2022 के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर और सम्मिलित हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी करेगा। इन सभी की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित प्राप्तांकों (Score) और परिणाम (Result) का आकलन कर सकेंगे। हालांकि, इससे उम्मीदवारों को अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए क्योंकि एनटीए द्वारा जारी किए जाने वाले प्रोविजिनल आंसर-की पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की सम्बन्धित विशेषज्ञों से समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी किए जाएंगे और इसी आधार पर नीट यूजी रिजल्ट 2022 की घोषणा की जाएगी।जहां तक नीट यूजी 2022 रिजल्ट डेट का प्रश्न है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नतीजों की तारीख के औपचारिक ऐलान नहीं किए जाने से सोशल मीडिया पर परिणामों की घोषणा की तिथि को लेकर विभिन्न दावे किए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नीट रिजल्ट 2022 को आंसर-की जारी होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर घोषित किया जा सकता है तो कुछ में कहा जा रहा है कि नीट यूजी 2022 रिजल्ट की घोषणा अगस्त के आखिर में की जाएगी। ऐसे में आधिकारिक जानकारी के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर नजर बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.