जेईई एडवांस रिजल्ट चेक करने के लिए करें ये फॉलो,जानें इस दी से होगी काउंसलिंग 

जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में 1.56 लाख उम्मीदवार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं हाल ही में परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी।

 जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आज, 11 सितंबर, 2022 का दिन अहम है। परीक्षा का आयोजन करने वाला संस्थान आईआईटी बॉम्बे आज नतीजों की घोषणा कर दी गई है। अपने शेड्यूल के मुतबाबिक JEE Advanced रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर सुबह 10 बजे के बाद रिलीज कर दिए गए। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजे देख सकते हैं। जेईई एडवांस 2022 के परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि सहित क्रेडेंशियल के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिससे वे नतीजे देख सकते हैं। 

पिछले पांच सालों में इन तारीखों में जारी हुआ परिणाम 

  • 2021- 15 अक्टूबर
  • 2020-5 अक्टूबर
  • 2019- 14 जून
  • 2018- 10 जून
  • 2017- 11 जून

जेईई एडवांस रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

जेईई एडवांस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें। जेईई एडवांस पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें। अब जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट सबमिट करें और एक्सेस करें। इसके बाद, जेईई एडवांस 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के के लिए एक प्रिंट आउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.