ट्विटर के को-फाउंर जैक डोर्सी ने कहा कि वो फिर से ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे पूछा था कि क्या वह फिर इसके सीईओ बनेंगे। जवाब में डोर्सी ने कहा वह फिर से ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ट्विटर में वापसी नहीं करेंगे। ट्विटर के को-फाउंडर ने एक ट्वीट में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वो इस साइट के सीईओ का पद स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि डोर्सी ने बीते साल नवंबर में सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने डोर्सी से पूछा, ‘क्या वह ट्विटर के सीईओ का पद स्वीकार करेंगे।’ इसके जवाब में डोर्सी ने कहा कि वह इस पद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
जैक डोर्सी के बाद पराग अग्रवाल बने थे सीईओ
बता दें कि जैक डोर्सी ने मई 2022 में ट्विटर के बोर्ड से अपना इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले, नवंबर 2021 में ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था। जिसके बाद कंपनी ने पराग अग्रवाल को ट्विटर का अगला CEO बना दिया था।
नया सोशल एप लगाने की चर्चा
कहा जा रहा है कि ट्विटर से इस्तीफा देने के बाद जैक डोर्सी अब अपना एक अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जैक डोर्सी एक नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की एप्लिकेशन की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों से माफी मांगी थी। एलन मस्क के कमान संभालने के बाद ट्विटर से कई लोगों को निकाल दिया गया था। इस पर डोर्सी ने माफी मांगते हुए कहा था कि अतीत और वर्तमान में काम करने वाले लोग बहुत मजबूत हैं। वे अपने लिए हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे, चाहे वह पल कितना ही कठिन क्यों न हो। मैं हर किसी के लिए आभारी हूं और उनसे प्यार करता हूं। जिन्होंने कभी भी ट्विटर में काम किया है।