टाटा ग्रुप के इस शेयर को ब्रोकरेज बेचने की दे रहे सलाह…

टाटा ग्रुप के एक शेयर को ब्रोकरेज बेचने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर वोल्टास (Voltas) का है। कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज ने ‘सेल’ टैग दिया है। वोल्टास के शेयर आज गुरुवार को 813.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वोल्टास का 52 वीक हाई प्राइस 1,063.45 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 737.60 रुपये है। इसका मार्केट कैप 26,895.97 करोड़ रुपये है। 

क्या है ‘सेल’ टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने वोल्टास के शेयर पर 740 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल टैग दिया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉपलॉस रुपये 795 रखने की सिफारिश की है। बता दें कि कंपनी कंज्यूमर टिकाऊ वस्तुओं के सेक्टर में काम करती है। यह साल 1954 की कंपनी है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। वोल्टास के प्रमुख प्रोडक्ट्स/रेवेन्यू सेगमेंट में 31-मार्च-2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए इलेक्ट्रिकल सामान, कॉन्ट्रैक्ट रेवेन्यू, सर्विसेज सेल अन्य परिचालन राजस्व और स्क्रैप शामिल हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति
समाप्ति तिमाही 31-03-2023 के लिए, कंपनी द्वारा रिपोर्टेड समेकित कुल आय Rs 3003.46 करोड़ की है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में मिस्टर नोएल एन टाटा, मिस्टर जुबिन एस दुबाश, मिस्टर अरुण कुमार अधिकारी, सुश्री अंजलि बंसल, मिस्टर बहराम एन वकिल, मिस्टर हेम शामिल हैं। 31-मार्च-2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 30.3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 20.58 प्रतिशत, डीआईआई की 32.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.