टीना ने बताया शालीन का डर्टी सीक्रेट..

बिग बॉस 16 में इन दिनों ऐसे बड़े-बड़े राज खुल रहे हैं कि वीकेंड का वार में सलमान का मुंह भी खुला का खुला रह जाएगा। हाल ही में टीना दत्ता ने प्रियंका का सामने ऐसे ऐसे सीक्रेट से पर्दा उठा दिया कि घरवाले सुन लेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे। प्रियंका के सामने टीना ने शालीन और सौंदर्या के रिश्ते पर भी सवाल उठाए।

टीना ने बताया शालीन का डर्टी सीक्रेट

टीना कहना शुरू किया कि शालीन ने घर में आने से पहले ही उनके साथ प्यार का प्लान करने की प्लानिंग की थी। शालीन इन बातों से इनकार नहीं कर सकते हैं। टीना ने बताया कि जिस दिन सौंदर्या बाहर जाएगी तो ऐसी बातें बोलूंगा कि शो की टीआरपी आसमान पर चली जाएगी। उन्होंने गौतम के साथ मिलकर सौंदर्या के बारे में गंदी बातें भी की हैं।

सुनकर शॉक्ड रह गईं प्रिंयका 

इसके बाद जो टीना ने कहा कि वो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा। टीना ने बिना नाम लिए इशारों में प्रियंका से कहा कि तुम बताओ ये दो बार जाता है बाथरूम में और वहां एक ही लड़की होती है। तो बताओ क्यों और कैसे? पॉसिबल है। जब तुम जाते तो तब ही क्योंकि बाथरूम का लॉक खराब होता है। टीना ने बातों में प्रियंका को हिट करने की कोशिश की उन्होंने एक बैग का चेन बार-बार खोला और बंद किया प्रियंका बिना बोले ही समझ गईं।

शौंदर्या-शालीन बाथरूम में…

दरअसल, ये घटना काफी पहले की है जब शालीन बाथरूम में जा रहे थे उन्होंने बाहर देखा कि सौंदर्या का माइक टंगा हुआ है फिर वो बिना नॉक किए हुए बाथरूम में घुस गए। जिसपर पास बैठी टीना और प्रियंका सबकुछ देख रही थीं। ये घटना एक और बार हुई जब शालीन बिना नॉक किए अंदर गए और तब भी वॉशरूम में प्रियंका ही थीं। शिव ने पीछे से गाना भी गाया कुंडी मत खड़काओ राजा…। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.