टीम को अपना टाइटल डिफेंड करना है तो इन 5 खिलाड़ियों को देना होगा अपना बेस्ट

डिफेंडिंग चैंपियन भारत को एशिया कप 2022 का हॉट फेवरेट माना जा रहा है। यदि टीम को अपना टाइटल डिफेंड करना है तो इन 5 खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी है।

 एशिया कप 2022 का कारवां दुबई पहुंच गया है जहां 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच 6 टीमें एशिया कप टाइटल के लिए भिड़ेंगी। हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को इस बार भी हॉट फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। यह एशिया कप का 15वां सीजन है जिसमें से 7 बार बाजी भारतीय टीम ने मारी है। इस बार एशिया कप में भारत का पहला ही मुकाबला अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदि पाकिस्तान के साथ होगा। यह मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां पिछले साल टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।एशिया कप में टीम इंडिया इस बार अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रही है बावजूद इसके टीम सबसे बड़े दावेदारों में एक है। टीम इंडिया अपने एशिया कप टाइटल को डिफेंड कर पाएगी या नहीं, यह इन 5 खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा।

विराट कोहली- ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली के लिए एशिया कप सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड दौरे पर फेल रहे कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर रेस्ट दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप को तैयारी के रूप में देखा जा रहा है और कोहली के लिए यह फॉर्म में आने का आखिरी मौका हो सकता है। एशिया कप में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान के लिए एशिया कप 2022 काफी महत्वपूर्ण है। पिछली बार रोहित शानदार फॉर्म में थे उम्मीद है वह उस फॉर्म को यहां भी जारी रखेंगे। फिलहाल एशिया कप में उनके नाम 883 रन है और वह सचिन तेंदुलकर से 88 रन पीछे हैं। एशिया कप में 1,000 रन पूरा करने के मामले में वह केवल 117 रन दूर हैं। यदि वह 117 रन बना लेते हैं तो इस टूर्नामेंट में 1,000 रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

भुवनेश्वर कुमार– जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार, टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। एशिया कप में बुमराह के न होने से उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उनको खुद की गेंदबाजी के साथ-साथ युवा गेंदबाजों को भी मोटिवेट करना होगा। टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने 20 टी20 मैच खेले हैं और 6.95 की औसत से 23 विकेट हासिल किए हैं।

हार्दिक पांड्या- बाकी टीमों से यदि टीम इंडिया की तुलना करें तो हार्दिक पांड्या एक ऐसे नाम हैं जो टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। इंजरी के बाद जबसे पांड्या लौटे हैं उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किए हैं।

रवींद्र जडेजा- रवींद्र जडेजा का हालिया फॉर्म कमाल का रहा है। पहले उनकी पहचान बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर थी जबकि अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में गजब का प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2022 में रवींद्र जडेजा का फॉर्म टीम इंडिया की राह आसान बना सकता है। टी20 वर्ल्ड के बाद उन्होंने केवल 7 टी20 इंटरनेशन मैच खेले हैं और 162 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी लिए हैं। यदि टीम इंडिया को एशिया कप के अपने टाइटल को डिफेंड करना है तो इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.