इम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अदाणी की संपत्ति बढ़कर 131.9 बिलियन हो गयी है। पिछले 24 घंटे में अदाणी की संपत्ति में करीब 619 मिलियन की बढ़त देखी गई है। वहीं, जेफ बेजोस की संपत्ति घटकर 126.9 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। बेजोस की संपत्ति में गिरावट की बड़ी बजह हाल के दिनों में अमेजन के शेयर में आई गिरावट है।
दुनिया के टॉप पांच अमीर व्यक्ति
दुनिया के टॉप पांच अमीरों की बात करें, तो 223.8 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क पहले नंबर पर कायम है। इसके बाद लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनके परिवार का नाम आता है। वे 156.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर कायम हैं। तीसरे नबंर पर 131.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अदाणी है। चौथे नंबर पर जेफ बेजोस है , उनकी संपत्ति 126.9 बिलियन डॉलर है। पांचवें नंबर पर 104.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वॉरेन बफेट है।
टॉप 10 में मुकेश अंबानी
देश की सबसे बड़ी कंपनी (बाजार मूल्यांकन के मुताबिक) रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास 90.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और वे फोर्बेस की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में आठवें नंबर पर हैं।