डेजर्ट में बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी ओट्स हलवा, जानें इसकी ईजी रेसिपी..

मकर संक्रांति के अवसर पर तिल व गुड़ की मिठाइयां बनाने के साथ ही डेजर्ट में बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी ओट्स हलवा। जानें इसकी क्विक एंड ईजी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

क्वेकर ओट्स- 1/2 कप, घी- 2 टेबलस्पून, दूध- 1/2 कप, चीनी/गुड़- 1/4 कप, इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून, बादाम और काजू- इच्छानुसार

विधि :

– ओट्स को 4 से 5 मिनट के लिए हल्का भून लें और इसे मिक्सी में पीस लें।
– पैन में दो चम्मच घी डालें और उसमें बादाम और काजू को फ्राई कर लें। प्लेट में निकालकर रख दें।
– इसके बाद इस घी में ओट्स का जो पाउडर बनाया है उसे डालकर भूनेंगे।
– अब बारी है इसमें दूध मिलाने की। दूध मिलाने के बाद इसके लगातार चलाते हुए पकाएं हलवा गाढ़ा होने लगेगा।
– इसके बाद इसमें चीनी या गुड़ जो आपको मिलाना है मिलाएं। गाढ़ा टेक्सचर आ जाए तब इसमें बची हुई घी मिला देंगे।
– हलवा पैन के किनारे छोड़ने लगे तब समझ जाए ये पूरी तरह से तैयार हो चुका है। ऊपर से इलायची पाउडर और फ्राई किए हुए ड्रायफ्रूट्स डालें।
– तैयार है ओट्स हलवा सर्व करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.