ड्रीम गर्ल: हेमा मालिनी के जन्मदिन पर तमाम बॉलीवुड सितारों की निगाहें टिकी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 75 वर्ष की हो गई हैं। बीते दिन हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। ड्रीम गर्ल के बर्थडे बैश में परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस पार्टी के कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में ड्रीम गर्ल बला की खूबसूरत लग रही हैं।

पार्टी में जैसे ही ड्रीम गर्ल ने एंट्री मारी तो सभी की निगाहें उन्ही पर थम गईं। हेमा मालिनी शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। आइए देखते हैं कि ड्रीम गर्ल के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कौन-कौन से सेलेब्स शरीक हुए।

 

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों ईशा और अहाना और दामाद के साथ मिलकर केक काटा।

हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ और सलमान खान ने भी शिरकत की।

हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल मां के बर्थडे में सबसे खूबसूरत बनकर पहुंचीं

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर रेखा और रानी मुखर्जी भी पहुंचीं। इस दौरान दोनों अभिनेत्रियां बला की खूबसूरत दिखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.