देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही, पिछले 24 घंटे में 9629 नए मामले किए गए दर्ज

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 9,629 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को 6,934 नए केस दर्ज हुए थे। देश में अब कोरोना के 6,1013 एक्टिव केस हैं। लोगों को लगातार ये सलाह दी जा रही है क‍ि सार्वजन‍ि‍क स्‍थानों पर फेस मास्‍क का उपयोग करें और हाथों को सैन‍िटाइज करते रहें।

नोएडा में कल हुई थी कोरोना संक्रम‍ित एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत 

मंगलवार को नोएडा में 50 वर्षीय एक व्‍यक्‍त‍ि की कोरोना से मौत हो गई थी। अधि‍कार‍ियों ने बताया क‍ि उस व्यक्ति को कई समस्याएं थीं, वह मोटापे और ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था। गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में COVID-19 से मरने वालों की संख्या अब 493 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.