देश में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी की है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 5379 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस घटकर अब 50594 हो गए हैं।
देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार घट रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,379 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 6 सितंबर को कोरोना के कुल 4,417 मामले दर्ज किए गए थे।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 7,094 रिकवरी भी हुई है। कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 50,594 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 72 हजार 241 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 38 लाख 93 हजार 590 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 5 लाख 28 हजार 57 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।देश में अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.11 फीसद है। रिकवरी रेट 98.7 फीसद है। डेली पाजिटिविटी दर 1.67 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2 फीसद है।
चार दिनों से घट रहे थे मामले
- 3 सितंबर- 7,219
- 4 सितंबर- 6,809
- 5 सितंबर- 5,910
- 6 सितंबर- 4,417
लगभग 214 करोड़ लगी वैक्सीन की डोज
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की लगभग 214 करोड़ डोज दी जा चुकी है। 102.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। बीते 24 घंटे में 18 लाख 81 हजार 319 वैक्सीन लगाई गई है।