देहरादून सहित राज्य के अनेक स्थानों पर हुई बारिश

राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बुधवार को बारिश हुई जिससे लंबे समय से प्रचंड गर्मी का कहर झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली।

देहरादून में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था लेकिन दोपहर बाद चली तेज हवा और बारिश के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई। यहां मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में दो से चार डिग्री तथा पहाड़ी क्षेत्रों में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है।

इसके अनुसार, देहरादून में बृहस्पतिवार को भी तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि देहरादून, टिहरी और पिथौरागढ़ सहित गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों में बारिश के जारी रहने के आसार हैं। पिछले दिनों देहरादून में गर्मी के तेवर सख्त रहे और तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.