एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विदेश के इन 14 शहरों दुबई, अबू धाबी, शारजाह (यूएई), कुवैत शहर (कुवैत), बैंकॉक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलयेशिया), लागोस (नाइजीरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सऊदी अरब) और सिंगापुर में भी परीक्षा आयोजित होनी है।
मेडिकल स्नातक दाखिले की नीट यूजी 2024 के लिए अब छात्र 16 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। विदेश के 14 शहरों में परीक्षा आयोजित करवाने के फैसले के बाद छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी थी। पेन -पेपर आधारित नीट यूजी 2024 की परीक्षा पांच मई को दोपहर दो से साढ़े पांच तक आयोजित की जाएगी।
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विदेश के इन 14 शहरों दुबई, अबू धाबी, शारजाह (यूएई), कुवैत शहर (कुवैत), बैंकॉक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलयेशिया), लागोस (नाइजीरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सऊदी अरब) और सिंगापुर में भी परीक्षा आयोजित होनी है। इन 14 शहरों में भारतीय मूल के लोगों की संख्या अधिक है। इसी कारण उनकी मांग पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि आगे बढ़ाई गई है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper