ऊधमसिंह नगर: फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में बाजपुर के खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया। 16 जून को दिल्ली के जहांगीर पुरी में आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर 75-80 किलो भार वर्ग में अंश गोयल ने 150 किलो और जूनियर 65-70 किलो भार वर्ग में यशपाल सिंह ने 175 किलो डेडलिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीते। सीनियर केटेगरी में बलवीर सिंह ने 65-70 भार वर्ग में 192 किलो डेडलिफ्ट के साथ स्वर्ण और ओपन केटेगरी मास्टर्स में नाजिम ने 120 किलो बेंचप्रेस के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के लौटे खिलाड़ियों को गो रक्षा प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस, मनोज राजहंस, अंकित कुमार ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहां राजवीर सिंह, सुशील शर्मा, दीपक अग्रवाल, प्रभ सिंह, फेज, शेखर, दिनेश तिवारी, शुभम मौर्य आदि थे।