नेशनल हेराल्ड केस: जब सोनिया-राहुल इतने फीसद के हिस्सेदार, जानिए…

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज फिर पूछताछ कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर अब भाजपा ने करारा पलटवार किया है। भाजपा ने पुछा है कि मामले में पूछताछ क्यों नहीं होनी चाहिए? बता दें कि मंगलवार को सोनिया दूसरी बार ED के समक्ष पेश हुई हैं। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी ED पूछताछ कर चुकी है।

अब सोनिया से पूछताछ पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गबन में शामिल लोगों को सवालों के जवाब देने ही होंगे। उन्होंने कहा कि,  ‘पहले राहुल गांधी भी कटघरे में खड़े थे। वह भी गए थे ED के पास पेश होने के लिए और आज सोनिया जी जा रही हैं। स्वभाविक है, 5 हजार करोड़ का गबन यदि देश में हुआ है, 5 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के इल्जाम सोनिया जी और राहुल जी पर लगे हैं, तो स्वभाविक रूप से पूछताछ भी उन्हीं से होगी।’ पात्रा ने आगे कहा कि, ‘आप सभी को पता है कि नेशनल हेराल्ड केस में 76 फीसद का स्टेकहोल्डर यंग इंडिया कंपनी में सोनिया जी और राहुल जी हैं। यदि सोनिया जी और राहुल जी 75 फीसदी से भी ज्यादा के शेयरधारक हैं, तो पूछताछ किससे होगी।’ 

इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को ड्रामा करार दिया है। पात्रा ने कहा है कि सत्याग्रह का जो ड्रामा कांग्रेस कर रही है यह भी पूरा देश देख रहा है। भाजपा ने सोनिया गांधी से मामले के मुख्य साजिशकर्ता का नाम बताने की मांग की है। भाजपा ने कहा कि, ‘नेशनल हेराल्ड मामले में पांच हजार करोड़ रुपए का गबन हुआ है। पूरा मामला अदालत तक गया है, इस मामले पर आज सोनिया जी से पूछताछ भी हो रही है। सोनिया जी आज स्वीकार करने की जरूरत है कि किस प्रकार से ये षड्यंत्र रचा गया था, कौन मुख्य षड्यंत्रकर्ता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.