हल्द्वानी। पांच दिन पहले जेल से छूटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव आरटीओ रोड के पास पड़ा मिला। शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
सोमवार देर शाम मुखानी पुलिस को सूचना मिली कि आरटीओ रोड के पास जगत विहार वाले रास्ते में एक युवक अचेत पड़ा है। इस पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज जोशी के अनुसार युवक की शिनाख्त गोविंदपुर गरवाल निवासी 27 वर्षीय सानू कार्की के रूप में हुई है। युवक दो बार स्मैक तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है। पांच दिन पहले ही वह जेल से छूटा था। उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।