नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक्वा लाइन से यात्रा करने के लिए घर बैठे एप से टिकट की बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। एनएमआरसी प्रबंधन के मुताबिक बुक टिकट अधिकतम पूरे दिन के लिए मान्य रहेगा।
मेट्रो के यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ेगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक्वा लाइन से यात्रा करने के लिए घर बैठे एप से टिकट की बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। एनएमआरसी प्रबंधन के मुताबिक बुक टिकट अधिकतम पूरे दिन के लिए मान्य रहेगा।
एनएमआरसी की पहल से यात्रियों का समय भी बचेगा और यात्रा भी सहूलियतों से भरी होगी। इसके लिए यात्रियों को इसके लिए एनएमआरसी का एप डाउनलोड करना होगा। एप पर यात्री अपनी सहूलियत के हिसाब से टिकट बुक करा सकेंगे। खास बात यह कि एप पर की गई बुकिंग आधे घंटे से लेकर पूरे दिन तक के लिए मान्य रह सकती है। यात्री अपनी सुविधा और यात्रा के समय के अनुसार बुकिंग करा सकेंगे।
एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम के मुताबिक यात्री एप के माध्यम से घर बैठे टिकट बुक कर हुए समय से मेट्रो पहुंचकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनएमआरसी की ओर से यात्रियों को दूसरी अन्य सुविधाएं दिलाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए वाणिज्यिक गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही मेट्रो स्टेशनों पर किराये पर देने के लिए कियोस्क आदि बनाए जाएंगे।
शासन को भेजी गई ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की डीपीआर
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की संशोधित डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को यूपी शासन को भेज दी है। अब यूपी शासन इस पर मंथन कर मंजूरी के बाद केंद्र सरकार को भेजेगी। यूपी सरकार अगर चाहे तो इस पर आपत्ति भी लगा सकती है और एनएमआरसी को संशोधनों के लिए भेज सकती है। डीपीआर में करीब 17 किमी लंबे कॉरिडोर के निर्माण में करीब 2900 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया है। कॉरिडोर में 11 स्टेशन होंगे। इस निर्माण के बाद ग्रेनो वेस्ट समेत नोएडा और गाजियाबाद के लाखों लोगों को फायदा होगा।