नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 24 इलाके में सुबह करीब छह बजे एक ई-रिक्शा में पांच लोग सवार थे, यह ई-रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

जोरदार टक्कर से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सभी पांचों लोगों को अस्पताल में ले जाया गया। यहां दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया। जबकि एक अन्य फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक व्यक्ति
मृतकों में मोहम्मद मुस्तफा (50) पुत्र कदम रसूल और रश्मि (25) स्टाफ नर्स मेट्रो हास्पिटल शामिल हैं, जबकि घायलों में रिक्शा चालक राजेंद्र (45) पुत्र रामदास निवासी गिझौड़, पवन (27), सूरज (20) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.