देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 250 से ज्यादा मामलों की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के 16,561 मामले सामने आए हैं। जबकि कल (11 अगस्त) को कोरोना संक्रमण के 16,299 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 18,053 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 1,25,076 से घटकर 1,23,535 हो गए हैं
देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का 0.28 फीसद है। रिकवरी रेट 98.53 फीसद हो गया है। वहीं, डेली पाजिटिविटी दर 5.44 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.88 फीसद हो गई है।
207 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन
देश में कोरोना वैक्सीन की 207 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यदा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, करीब 94 करोड़ दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा साढ़े 11 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 17 लाख 72 हजार 441 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, देश में अब तक 87.95 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में कुल 3 लाख 4 हजार 189 लोगों का टेस्ट किया गया है।