प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार एक साल में नियमित अंतराल पर दो-दो हजार की तीन किस्तों में 6000 रुपये जारी करती है। इसका लाभ कृषि योग्य भूमि रखने वाला किसान परिवार उठा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च किया गया था। इस उद्देश्य किसानों को कृषि योग्य जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराना है।
भारत में रहने वाला कोई भी किसान परिवार, जो सरकार की ओर से जारी की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता की शर्तों को पूरा करता है। वह इस योजना में लाभार्थी बन सकता है। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने जिले में संबंधित अधिकारी के पास नाम दर्ज कराना होगा या फिर आपको पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा।
PM Kisan में कैसे करें पंजीकरण
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर आप आसानी ने इस योजना फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। फॉर्म जमा होने के बाद अपने आप स्टेट नोडल अफसर (SNO) के पास चला जाता है, जिसके बाद आपकी ओर से दी गई जानकारी को वेरीफाई किया जाता है। उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलने लग जाता है।
पीएम मोदी जारी कर चुके हैं 12 वीं किस्त
दिवाली से पहले 17 अक्टूबर 2022 को दो दिवसीय किसान सम्मान सम्मलेन 2022 के दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त किसानों को जारी कर चुके हैं। इस दौरान सरकार ने किसानों के खाते में 16,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
PM Kisan में कैसे चेक करें अपना नाम
आप इस योजना के लाभार्थी है या नहीं। इसकी जानकारी आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।