पीसीबी ने बताया कि शाहीन शाह कब करेंगे वापसी

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। पीसीबी की तरफ से कहा गया कि उन्हें 4-6 हफ्तों का रेस्ट दिया गया है। साथ ही पीसीबी ने बताया कि वह कब वापसी करेंगे।

शनिवार देर शाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आगामी एशिया कप 2022 से बाहर हो गए। शाहीन को घुटने में चोट के कारण 4-6 हफ्तों का रेस्ट दिया गया जिसका मतलब है कि एशिया कप के साथ शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप का हिस्सा नहीं होंगे। अफरीदी एक महीने से क्रिकेट से दूर थे।जैसे ही शाहीन शाह अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने की खबर सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।उनके बाहर जाने से लोगों को लगता है कि भारत के लिए एशिया कप की राह थोड़ी आसान हो गई है। इस गेंदबाज के बाहर होने से पाकिस्तान के एक और बाएं हाथ के गेंदबाज की प्रतिक्रिया आई है। मोहम्मद आमिर ने शाहीन शाह अफरीदी के एशिया कप से बाहर जाने पर रिएक्ट किया है। आमिर ने ट्वीट किया है कि मैं ट्वीटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा हूं।

कब वापसी करेंगे शाहीन

पीसीबी के अनुसार शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उम्मीद यह जताई जा रही है कि वह अक्टूवर में दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं। अक्टूवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज में खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप है

कब चोटिल हुए थे शाहीन

पाकिस्तान टीम जब श्रीलंका दौरे पर थी तो उसी दौरान शाहीन चोटिल हुए थे। गाले में हुए पहले टेस्ट में फील्डिंग करने के दौरान वह चोटिल हुए थे और उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी। लेकिन चोट के बावजूद न केवल उन्हें नीदरलैंड दौरे पर ले जाया गया बल्कि जब एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा हुई तो उसमें उनका भी नाम शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.