अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की खुलकर तारीफ की है। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा बुधवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उनके आफिशियल तस्वीरों का अनावरण किया गया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ओबामा का कार्यकाल बेहतर था और उनके समय स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बेहतर काम किया गया। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा बुधवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उनके आफिशियल तस्वीरों का अनावरण किया गया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनका स्वागत किया। बाइडन ने कहा, ‘बराक और मिशेल, घर में आपका स्वागत है।’
ओबामा की प्रशंसा
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के समय उपराष्ट्रपति रह चुके बाइडन ने उनके (बराक ओबामा) कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और अन्य चीजों को लेकर ओबामा नेतृत्व की प्रशंसा की। बाइडन ने कहा कि ओबामा के साथ 8 वर्षों तक कार्य करने के बाद ही वह राष्ट्रपति पद के लिए तैयार हो पाए। बाइडन ने कहा, ‘उन्होंने हमेशा वही करने के बारे में सोचा, जो सही था।’
ओबामा ने चित्रकार को दिया धन्यवाद
ओबामा ने चित्रकार मैककर्डी को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया। मैककर्डी नेल्सन मंडेला से लेकर दलाई लामा तक की सार्वजनिक हस्तियों के चित्रों के लिए जाने जाते हैं। ओबामा ने कहा, ‘आपने (मैककर्डी) अपनी कला का उपयोग करते हुए, शानदार तस्वीर बनाई है। इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं।’ ओबामा की पत्नी मिशेल ने कहा, ‘यह चित्र हमेशा स्मरणीय है। इस देश में सभी के लिए एक जगह है।’
ट्रंप ने तोड़ा था रीति रिवाज
बता दें कि अमेरिका में यह परंपरा रहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति अपने पूर्ववर्ती को अपने चित्र का अनावरण करने के लिए व्हाइट हाउस में वापस आमंत्रित करते हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने उस रिवाज को तोड़ दिया और ओबामा की मेजबानी नहीं की। इसलिए, बाइडेन ने अपने पूर्व बास के लिए एक समारोह आयोजित किया। अमेरिका के 44वें और पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा का चित्र पूर्व राष्ट्रपतियों की तरह नहीं दिखता है और न ही मिशेल ओबामा उन महिलाओं की तरह दिखती हैं, जिन्होंने उनसे पहले भूमिका निभाई थी। चित्र में ओबामा एक श्वेत पृष्ठभूमि के खिलाफ एक्सप्रेशनलेस की तरह दिखाई दे रहे हैं।