बाबा रामदेव ने लॉन्च किया Patanjali SmartPhone? इस 6G स्मार्टफोन में है 250MP का कैमरा

हाल ही में सोशल मीडिया इन दिनों एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया है कि बाबा रामदेव की पंतजलि ने एक सस्ता लेकिन हाई-फीचर 6G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस कथित स्मार्टफोन को लेकर कई चौंकाने वाले दावे भी किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इस फोन में 250 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 200W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां शामिल हैं। 

दरअसल, इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंतजलि के इस स्मार्टफोन में 250MP का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल और 33 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर, 28MP का सेल्फी कैमरा, 6.74 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 2TB तक स्टोरेज, 7000mAh की बैटरी और 200W चार्जिंग है। फोन की कीमत 25,000 रुपये से 33000 रुपये के बीच होगी। फोन में पंतजलि के एप्स फ्री-इंस्टॉल मिलेंगे। 

क्या है सच्चाई?

हालांकि, ये सारी खबरें और दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। किसी भी आधिकारिक स्त्रोत, जैसे की पंतजलि आर्युवेद या उसके किसी भी संबंध संगठन की ओर से अब तक ऐसा कोई स्मार्टफोन लॉन्च या घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल, 6G अभी पूरी दुनिया में रिसर्च और डेवलपमेंट के शुरूआती चरण में है। साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां Apple, Samsung भी अभी तक 6G को लेकर तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.