बालों के पतले होने, डैंड्रफ और स्कैल्प मुंहासों से जूझ रहे हैं, तो घर पर बनाये हेयर ऑयल

इन दिनों गलत लाइफस्टाइल के कारण महिलाएं बालों की समस्या से परेशान हैं। रूखे, बेजान, दोमुंहे और झड़ते बालों के कारण लोग परेशान होने लगते हैं। हेयर फॉल के कई सारे कारण हो सकते हैं। हालांकि इससे छुटकारा भी पाया जा सकता है। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हेयर ऑयलिंग बहुत जरूरी होती है। सही तेल से अगर बालों की मसाज की जाए तो बालों की कई समस्या से छुटकारा मिल सकता है।  दादी-नानी अक्सर बालों में तेल लगाने की बात को कहती हैं। वैसे तो आजकल बाजार में कई तरह के तेल आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आप घर में हर्बल ऑयल को बान सकते हैं। यहां सीखें घर पर हर्बल आयल बनाने का तरीका।

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है हर्बल ऑयल 

सामग्री 

– नारियल का तेल
– करी पत्ते
– ब्राह्मी पत्ते
– तुलसी के पत्ते
– रीठा
-शिकाकाई
– एलोवेरा
– मेथी बीज 
– मेंहदी के पत्ते
– गुड़हल का फूल
– गुड़हल के पत्ते

कैसे बनाएं ये तेल

घर पर हर्बल ऑयल को बनाने के लिए एक पैन में नारियल तेल डालें और फिर धीमी आंच रखकर बाकी चीजों को डालें औक फिर सभी चीजों को पकाएं। इसे कम से कम 30 से 35 मिनट के लिए पकाएं। जब ये अच्छे से पक जाए को आंच बंद कर दें। अब आंच को बंद करें और फिर इसे ठंडा होने दें। मिश्रण को छानकर कांच के कन्टेनर में भरें। इसे आप 6 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.