बिग बॉस-17 के लिए सलमान खान ने लिए करोड़ो पैसे !

हर सीजन बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान होस्ट करने के लिए मोटी रकम लेते हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 17वें सीजन के लिए सलमान 200 करोड़ की भारी भरकम फीस ले सकते हैं.

बिग बॉस का अगला सीजन शुरु हो रहा है. और कहा जा रहा है कि बिग बॉस-17 को होस्ट करने के लिए सलमान खान तगड़ी फीस ले रहे है.शो के इस सीजन में कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे. 15 अक्टूबर से कलर्स पर शुरु हो रहा है. इस सीजन में कई नामों पर मुहर लग सकती है. बस मेकर्स की तरफ से अनाउसमेंट होना बाकी है.

हर सीजन बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान होस्ट करने के लिए मोटी रकम लेते हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 17वें सीजन के लिए सलमान 200 करोड़ की भारी भरकम फीस ले सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बिग बॉस-17 में दिखाई देने वाले प्रतियोगी में कृति मेहरा,अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ईशा मालवीय,शफक नाज, अरमान मलिक सहित कई और लोग शामिल हो सकते हैं.

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-17 में सिंगल बनाम कपल थीम होगी. शो में सिंगल्स के साथ कई कपल सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे. निर्माता 4 सेलिब्रिटीज को भी पेश कर सकतें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.