बेदाग त्वचा के लिए जानिए किस तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल..

Skin Care आप अपने चेहरे पर निखार लाने के कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है जिससे आपका स्किन डैमेज होता है। आप बेसन का इस्तेमाल कर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

घर पर आपने दादी-नानी से बेसन लगाने की खूबियों के बारे में सुना होगा कि इससे स्किन में गजब का निखार आता है। आप स्किन के लिए बेसन को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा क्लीन होती है और निखार आता है। इसमें प्रोटिन और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन के लिए कॉफी फायदेमंद होता है। तो आइए जानते हैं, बेसन को आप किन तरीकों से चेहरे पर लगा सकते हैं?

आप बेसन का इस्तेमाल मलाई के साथ कर सकते हैं। ये लगाने से स्किन में गोरापन आता है। इससे स्किन की नमी भी बनी रहती है, साथ ही ये स्किन में होने वाले रिंकल्स को भी दूर करता है।

-डेड सेल्स हटाने के लिए आप बेसन का स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप चावल के आटे में बेसन और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इससे स्किन पर मसाज करें। ऐसा करने से आपकी स्किन साफ होगी और डेड स्किन हट जाएगी।

एक बड़ें चम्मच बेसन में टमाटर और नींबू का रस मिलाएं, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। सूख जाने बाद धो लें। रोजाना इसका इस्तेमाल करें। इससे आपके स्किन में निखार आएगा।

– बेसन, दही और हल्दी को मिला कर पेस्ट बनाएं, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। चाहे तो आप इस फेस पैक को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके चेहरे से धूल-मिट्टी को निकालने में मदद करता है।

 एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और दूध डालकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। यह चेहरे के पिम्पल को दूर करने में मदद करता है।

-बेसन और ओटमील पाउडर मिला लें, फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को गिले चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज के 10 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन में इंस्टेंट ग्लो आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.