एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का तीसरा गाना रिलीज हुआ है जिसे उन्होंने अपने सबसे खास दोस्त को डेडीकेट किया है।
बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। शुक्रवार को एक्टर फिल्म की हीरोइन कृति सेनन संग एक कॉलेज फेस्ट में भी पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने शहजादा का तीसरा गाना मेरे सवाल का लॉन्च किया था। वहीं, अब एक्टर प्रमोशन के चक्कर में कृति को छोड़ किसी और को गले लगा रहे हैं।
इनकी बाहों में खोए कार्तिक
शहजादा के इस लेटेस्ट ट्रैक में कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सेनन के पीछे दौड़ लगाते हुए नजर आते हैं। वहीं, रियल लाइफ वे किसी और को ये गाना डेडिकेट कर रहे हैं। दरअसल, एक्टर अपने बेस्ट फ्रेंड और पेट डॉग कटोरी के लिए गाना मेरे सवाल का गा रहे हैं। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कटोरी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना मेरे सवाल का प्ले हो रहा है। यहां तक कि कटोरी को डेडीकेट करते हुए उन्होंने कैप्शन में भी गाने के बोल लिखे है- बड़ी जोर से मोहब्बत हुई…बड़ी जोर से तुझपे प्यार आ गया…।
इस दिन रिलीज होगी शहजादा
शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने ली है। शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु’ का बॉलीवुड रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में अल्लू के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थी। शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। फिल्म शहजादा के अलावा उनके पास साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी है, इस फिल्म में वे एक बार फिर कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। कार्तिक के पास हंसल मेहता की फिल्म कैप्टन इंडिया और कबीर खान की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी कार्तिक के खाते में हैं। कार्तिक अब तक प्यार का पंच