भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया है तो जान लें विसर्जन करने का शुभ मुहूर्त

कुछ भक्त गणेश चतुर्थी के दिन ही या फिर डेढ़ दिन तीन पांच सात दिन में गणपति जी का विधिवत विसर्जन कर देते हैं। अगर आप भी घर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया है तो जान लें शुभ मुहूर्त।

 गणेश चतुर्थी का पर्व शुरु हो चुका है। इसके साथ ही अगले 10 दिन यानी 9 सितंबर तक गणेश उत्सव चलेगा। देश-विदेश में बहुत ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को बहुत ही धूमधाम के साथ घर में लेकर आते हैं और उनकी स्थापना करते है। विधिवत पूजा करने के साथ विसर्जन करते हैं। कई भक्त पूरे 10 दिन घर में गणपति बप्पा की सेवा करते हैं, तो कुछ भक्त गणेश चतुर्थी के दिन ही या फिर डेढ़ दिन, तीन, पांच, सात दिन में गणपति जी का विधिवत विसर्जन कर देते हैं। अगर आप भी घर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया है, तो जान लें अनंत चतुर्दशी के साथ अन्य तिथियों का शुभ मुहूर्त।

गणेश विसर्जन 2022 तिथियों के हिसाब से शुभ मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त

शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 06 बजकर 03 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक

अपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 05 बजे से शाम 06 बजकर 34 मिनट तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 52 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) रात-09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – देर रात 12 बजकर 18 मिनट से 10 सितंबर सुबह 04 बजकर 37 मिनट तक

गणेश चतुर्थी पर गणेश विसर्जन-31 अगस्त 2022, बुधवार

गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ) – 31 अगस्त दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से शाम 06 बजकर 44 मिनट तक

सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 08 बजकर 08 मिनट से 1 सितंबर तड़के 12 बजकर 21 मिनट तक

उषाकाल मुहूर्त (लाभ) – सुबह 03 बजकर 10 मिनट से 04 बजकर 35 मिनट तक

डेढ़ दिन के बाद गणेश विसर्जन – 1 सितंबर 2022

गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 1 सिंतबर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से 03 बजकर 32 मिनट तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – शाम 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 43 मिनट तक

सायाह्न मुहूर्त (अमृत, चर) – शाम 06 बजकर 43 मिनट से रात 09 बजकर 32 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 2 सितंबर में तड़के 12 बजकर 21 मिनट से 01 बजकर 46 मिनट तक

उषाकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत) – 2 सितंबर सुबह 03 बजकर 10 मिनट से 05 बजकर 59 मिनट तक

तीसरे दिन गणेश विसर्जन- 2 सितंबर 2022

गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 05 बजकर 59 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट से

अपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 05 बजकर 06 मिनट से 06 बजकर 42 मिनट तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से 01 बजकर 56 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 09 बजकर 31 मिनट से 10 बजकर 56 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 3 सितंबर तड़के 12 बजकर 21 मिनट तक 04 बजकर 35 मिनट तक

पांचवें दिन गणेश विसर्जन- 4 सितंबर 2022, रविवार

गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 07 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट तक 03 बजकर 30 मिनट तक

सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – शाम 06 बजकर 39 मिनट तक रात 10 बजकर 55 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 5 सितंबर तड़के 01 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 11 मिनट तक

उषाकाल मुहूर्त (शुभ) – सुबह 04 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 01 मिनट तक।

सातवें दिन गणेश विसर्जन- 6 सितंबर 2022

गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) -सुबह 09 बजकर 10 10 मिनट से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 03 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 03 मिनट तक

सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – रात 08 बजकर 03 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 10 बजकर 54 मिनट तक 7 सितंबर सुबह 03 बजकर 11 मिनट तक

Leave a Reply

Your email address will not be published.