टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में एक भावुक और गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब ‘गांधी’ सीरीज के पहले दो एपिसोड्स को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से खचाखच भरे थिएटर में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस श्रृंखला का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है और इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
यह सीरीज TIFF में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज़ बन गई है, जो मोहनदास करमचंद गांधी की असाधारण यात्रा को जीवंत करती है एक शर्मीले युवा से लेकर अहिंसा और परिवर्तन के वैश्विक प्रतीक बनने तक।
इस प्रीमियर पर मिली तालियों की गूंज केवल कहानी कहने की कला के लिए नहीं थी, बल्कि यह पूरी टीम और भारतीय कहानी कहने की परंपरा के लिए गर्व का क्षण था। यह इस बात का संकेत था कि एक ऐसी कहानी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच चुकी है, जो भारत के इतिहास में गहराई से जमी है और फिर भी पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है।
सीरीज में आत्मा भरते हैं ए.आर. रहमान का भावनात्मक और प्रभावशाली मूल संगीत, जो गांधी की यात्रा के ऐतिहासिक और भावनात्मक भार को और ऊंचा उठाता है।
अब ‘गांधी’ विश्व के लिए तैयार है, और दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उन अनकही, अंतरंग कहानियों का, जो मोहन को महात्मा गांधी बनने की राह पर लेकर गईं।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper