महरौली के जंगल में तलाशी अभियान चलाया पुलिस, वहीं एक टीम आफताब को लेकर उत्तराखंड पहुंची.

दिल्ली पुलिस श्रद्धा के दोस्तों के बयान दर्ज करेगी जो वर्ष- 2019 से श्रद्धा के संपर्क में थे। पुलिस ने शनिवार को भी महरौली के जंगल में तलाशी अभियान चलाया। वहीं पुलिस की एक टीम आफताब को लेकर उत्तराखंड पहुंची।

 दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में रहने वाले श्रद्धा वालकर के करीबी दोस्त लक्ष्मण नादर के पास पहुंची और उसका बयान दर्ज किया। लक्ष्मण का बयान दर्ज करने में करीब 4-5 घंटे का समय लगा। पुलिस ने उस घर के मालिक का बयान भी दर्ज किया जहां श्रद्धा और आफताब दिल्ली जाने से पहले किराए पर रहते थे।

पुलिस ने आफताब के परिवार से भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसके पिता का मोबाइल नंबर स्विच आफ मिला। इस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया। दिल्ली पुलिस श्रद्धा के उन सभी दोस्तों के बयान दर्ज करेगी जो वर्ष- 2019 से श्रद्धा के संपर्क में थे।

पुलिस ने सीज किए आफताब व श्रद्धा के कपड़े

श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आरोपित आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वालकर के कपड़े आफताब के फ्लैट से बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने फ्लैट में मौजूद सभी कपड़े जब्त कर जांच के लिए भेजा है। इनमें से ज्यादातर कपड़े आफताब के हैं।

वहीं, पुलिस आफताब और श्रद्धा के उन कपड़ों को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है जो दोनों ने वारदात के समय पहने थे। पुलिस को आशंका है कि आरोपित ने श्रद्धा की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए वे कपड़े जला दिए होंगे। दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और एफएसएल रोहिणी के विशेषज्ञों ने आफताब के फ्लैट की कई बार जांच की है और यहां से तमाम सुबूत जुटाए हैं।

श्रद्धा की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े

गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और एक-एक कर उन्हें ठिकाने लगा दिया। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस से संपर्क करने पर पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

आफताब के आफिस भी पहुंची पुलिस

पुलिस की एक टीम शनिवार को गुरुग्राम स्थित आफताब के उस आफिस में भी पहुंची जहां वह काम करता था। अभी तक पुलिस को वह आरी नहीं मिली है जिससे उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए थे। पुलिस ने आरी खोजने के लिए मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया इसके बावजूद आरी का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टीम आफिस में आफताब व श्रद्धा के कपड़ों की भी तलाश में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या व उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपित आफताब को 11 नवंबर को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा था। 17 नवंबर को कोर्ट ने उसकी रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी थी।

जंगल में चलाया तलाशी अभियान

श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों की तलाश में शनिवार को पुलिस ने महरौली के जंगम में फिर से अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में जाने वाले रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे और किसी को अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान पुलिस को दो हड्डियां मिली हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है जिसकी तलाश में रोजाना कई टीमें जंगल में अभियान चला रही हैं। जांच में पुलिस को पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के शव को काटने से पहले मानव शरीर रचना के बारे में इंटरनेट पर पढ़ा और कई वीडियो देखे। इसके बाद उसने सभी गूगल से सर्च हिस्ट्री भी डिलीट कर दी ताकि पुलिस को कोई सुबूत न मिल सकें। उसने फर्श पर लगे खून के धब्बों को केमिकल से साफ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.