महिलाओं के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की जानें इसके बारे में..

महिलाओं के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। इसके तहत हर महीने 1000 रुपये महिलाओं को दिए जाते हैं। यानी कि सालाना आधार पर 12000 रुपये की मदद दी जा रही है।

भारत सरकार महिलाओं के सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर कई तरह की योजना लेकर आती है। उनके विकास के लिए इनमें उन्हें रोजगार के नए अवसर से लेकर भुगतान के रूप में राशि तक उपलब्ध कराई जाती है।

इसी तरह की एक योजना है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana), जिसके तहत हर साल इसमें शामिल महिलाओं को सरकार 12,000 रुपये तक देती है। तो चलिए जानते हैं इसमें आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है और इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है।

क्या है लाड़ली बहना योजना

महिलाओं के आर्थिक विकास, उन पर आश्रित बच्‍चों के बेहतर स्वास्थ्य और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की। योजना के तहत कमजोर और मजदूर वर्ग की महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये के की मदद दी जा रही है, जिसमें हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं।

कैसे करें आवेदन ?

इस योजना में आवेदन के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल से फॉर्म लिया जा सकता है।

आवेदिका द्वारा भरे गए फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल में एंट्री की जाती है, जिसमें एंट्री करने के बाद महिला का ऑनलाइन फोटो लिया जाता है। अंत में आवेदन फॉर्म की एंट्री के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदिका को दे दिया जाता है। हर महीने राशि का भुगतान आवेदिका के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अप्रैल 2023 निर्धारित कर दी गई है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

लाड़ली बहना योजना 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों को साथ लाना होगा, जो कुछ इस तरह से हैं-

e-KYC है जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC जरूरी है। आईडी की ईकेवाईसी प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू की गई है और सभी महिला उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकती हैं। यह आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है और यह सुविधा सभी पात्र महिलाओं को मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है।

किन लोगों को मिलता योजना का लाभ

लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी, विवाहित महिला, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला और वैसी महिलाओं को मिलता है, जो 01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष पूरा कर चुकी हों और 60 वर्ष की आयु से कम हो।

इस तरह करें सर्टिफिकेट डाउनलोड

जिन महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लिये आवेदन कर दिया है, वें अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकती हैं। सर्टिफिकेट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट के आवेदन की स्थिति का ऑप्शन में जाना होगा, जहां आवेदन संख्या या पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी। इस पेज पर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.