महीने के आखिरी दिन क्या बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में रोज पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट होते हैं। तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर फ्यूल प्राइस तय करती है। ऐसे में जब भी क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा होता है तो गाड़ीचालक को चिंता होती है कि कहीं फ्यूल प्राइस के दाम बढ़ तो नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 मई 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) अपडेट कर दिये हैं। आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले जान लेना चाहिए कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।

आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में फ्यूल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?

देश के महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत:

देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.66 रुपये है।
आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.19 रुपये और प्रति लीटर डीजल 92.13 रुपये मिल रहा है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल प्राइस 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
मेट्रोसिटी कहे जाने बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।

पटना, नोएडा के अलावा बाकी शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर

यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
आप ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के वेबसाइट और ऐप के जरिये ताजा कीमत चेक कर सकते हैं।अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो RSP और शहर कोड लिखकर 9223112222 पर मैसेज करें। इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP और शहर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.