मुंह में पान चबाते नजर आए गुड्डू भैया ,ये देख मुन्ना भी रह जाएंगे दंग

पिछले दिनों खबर आई कि इस सीजन में मुन्ना भैया नजर नहीं आने वाले क्योंकि सीजन 2 में गोलू गुप्ता और गुड्डू भैया ने मिल कर अपना बदला लिया और मुन्ना भैया को गोलियों से भून दिया था। सीरीज से विक्रांत मैसी का रोल पहले ही खत्म हो चुका है।

 चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर‘ का हर सीजन दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है। वहीं अब दर्शकों को इसके ‘मिर्जापुर‘ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। फैंस इस सीरीज के कैरेक्टर्स का लुक जानने के लिए बेताब हैं। हाल ही में जहां लोगों के फेवरेट गुड्डू भैया और गोलू गुप्ता का लुक सामने आया था। वहीं अब दर्शक अन्य किरदारों के लुक का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच गुड्डू भैया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। यहां देखें गुड्डू भैया का नया वीडियो…

मुंह में पान चबाते नजर आए गुड्डू भैया

गुड्डू भैया यानी अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। उनका ये वीडियो थोड़ा अजीब है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने मुंह में पान चबाते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके इस वीडियो पर अजीबो-गरीब लाइन और तीर के निशान बने हुए हैं। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि वो मुंह में पान चबाते हुए ‘कैसे बताएं क्यों तुझको चाहें ….’ गाना गाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के साथ लिखा खास कैप्शन

अली फजल यानी गुड्डू भैया ने इस वीडियो के साथ खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘नानी के हाथ का हैंडमेड सादा पान… तो अब लग गई है बुरी लत, सारे दिग्गज याद आ गए हैं। मोइन अख्तर साहब की एक एपिसोड याद आया तो … समझने वाले समझ जाएंगे। हाहाहा… इसके अलावा मेरे अजीब नथुने का अपना प्रोडक्शन हाउस है, अनदेखा करें।ष्अली फजल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस पर मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.