मूसे वाला हत्याकांड में कुल 35 आरोपी, अब तक 23 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मूसे वाला हत्याकांड में कुल 35 लोग आरोपी हैं। इनमें से 23 को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो को ढ़ेर कर दिया गया है। अन्य चार आरोपी देश से बाहर हैं और छह अभी भी फरार हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को देश के कई हिस्सों में छापेमारी की। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एनआईए की यह छापेमारी मूसेवाले की हत्या से जुड़े ‘संदिग्ध आतंकी गिरोहों’ के संबंध में की गई। एनआईए ने दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर तलाशी की।

मूसे वाला की हत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने रविवार को अंतिम आरोपी शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। मूसे वाला की नृशंस हत्या के मामले में अब तक पंजाब पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.