मेडिकल स्टूडेंट्स इस वक्त नीट यूजी आंसर-की देरी से परेशान ,जाने मामला

निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन की देरी के बाद एनटीए नीट यूजी 2022 आंसर-की आज 31 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे जारी करेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों के ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी।

 मेडिकल स्टूडेंट्स इस वक्त नीट यूजी आंसर-की देरी से परेशान हैं। वे जानना चाह रहे हैं कि आखिर यूजी परीक्षा की आंसर-की कब रिलीज की जाएगी। वहीं इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी सवाल उठाया है। 

नीट यूजी आंसर-की 2022 को लेकर 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों का इंतजार आज, 31 अगस्त 2022 को समाप्त होना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के 17 जुलाई 2022 को आयोजन के 45 दिन बाद प्रोविजिनल नीट यूजी आंसर-की आज जारी किए जाने हैं। एजेंसी ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम में आंसर-की मंगलवार, 30 अगस्त तक जारी कर दिए जाने की सूचना दी थी, लेकिन उम्मीदवारों की बड़ी संख्या 18 लाख के चलते अपलोडिंग में हुई देरी से परिणाम बुधवार को दोपहर 12.15 बजे तक जारी किए जाने के अपडेट दिए गए थे। हालांकि, एनटीए ने अभी तक आंसर-की जारी नहीं किए हैं। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर नजर बनाए रखें।

उम्मीदवारों के रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और OMR भी होंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए नीट यूजी आंसर-की 2022 के साथ ही साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए रिस्पॉन्स की शीट और उनके ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी को भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराएगा। इन सभी को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करें और फिर नये फेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि व अन्य विवरण भरकर सबमिट करें। इस प्रकॉर लॉग-इन के बाद अनौपचारिक उत्तर कुंजी, ओएमआर शीट और मार्क किए गए उत्तरों की शीट डाउनलोड कर सकेंगे।

आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका

उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी की जाने वाली प्रोविजिनल नीट यूजी आंसर-की 2022 या उनके अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स को लेकर अपनी आपत्तियां, यदि कोई होती हैं, परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जो कि आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के लिए अलग-अलग होगा।बता दें कि एनटीए उम्मीदवारों से प्राप्त हुई नीट यूजी आंसर-की 2022 पर आपत्तियों को सम्बन्धित विषयों के विशेषज्ञों से जांच कराएगा। इसके बाद नीट यूजी फाइनल आंसर-की 2022 जारी किए जाएंगे। साथ ही, एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2022 की घोषणा कर देगा, जिसके लिए एजेंसी ने 7 सितंबर की तारीख निर्धारित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.