दुनिया भर में अब तक 50 हजार से अधिक मंकीपाक्स के मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल मंकीपाक्स के 50496 मामले और 16 मौतें दर्ज की हैं।
मंकीपाक्स से संक्रमित 31 वर्षीय शख्स में मायोकार्डिटिस (हृदय की मांसपेशियों में सूजन) की गंभीर समस्या देखी गई जो Heart (हृदय) से जुड़ा है। मंकीपाक्स के लक्षण दिखने के करीब एक सप्ताह बाद यह परेशानी हुई। शोधकर्ताओं ने यह खुलासा किया। जर्नल JACC में प्रकाशित एक केस स्टडी के अनुसार मंकीपाक्स के लक्षण दिखने के पांच दिन बाद मरीज डाक्टर के पास पहुंचा। उसने बुखार के अलावा चेहरा, हाथ, पैर और प्राइवेट पार्ट में घाव की शिकायत की। इसके तीन दिन बाद मरीज को बाएं हाथ से लेकर सीने तक परेशानी महसूस हुई। मायोकार्डिटिस (Myocarditis) पहले स्मालपाक्स संक्रमण के साथ होता था।
दुनिया भर में अब तक 50 हजार से अधिक मंकीपाक्स के मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इस साल मंकीपाक्स के 50,496 मामले और 16 मौतें दर्ज की हैं। इस स्टडी के लेखकों ने CMR मैपिंग, इमेजिंग टूल का इस्तेमाल किया।
JACC की एडिटर इन चीफ जुलिया ग्रास्पा ने बताया, ‘इस अहम केस स्टडी से हम मंकीपाक्स और वायरल मायोकार्डिटिस को गहरे से समझने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इन बीमारियों की पहचान सही से की जा सके जिससे इसका इलाज हो सके।