यहाँ देखे कितने छात्रों ने दी रेलवे ग्रुप डी CBT परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की लेवल वन (ग्रुप डी) की परीक्षा बुधवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गई। पहले दिन 51.13 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन पालियों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में पहले दिन 18760 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 44 परीक्षा केंद्रों पर शार्टलिस्ट 38392 परीक्षार्थियों में से 19632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 48.86 है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से साढ़े 10 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा पौने 12 बजे से सवा दो बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा साढ़े चार बजे से छह बजे तक हुई। 

कैसा रहा पेपर
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होने की वजह से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिल रहा है। एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद छात्रों ने स्मरण करके पेपर में आए कुछ प्रश्न बताए। अधिकांश छात्रों ने पेपर को औसत बताया।

छात्रों ने स्मरण के आधार पर बताया कि निम्नलिखित प्रश्न पूछे गए थे-

– कुछ छात्रों ने बताया कि विटामिन डी व सी पर प्रश्न पूछे गए थे। 
– उत्तराखंड के ब्रैंड एंबेस्डर कौन है?
– पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कौन थे?
– एड्स की फुल फॉर्म पूछी गई थी। 
– बायोटिन पर प्रश्न पूछा गया था। 
– ओम का नियम 
– थायराइड ग्रंथि से कौन सा हार्मोन निकलता है।
– एंबुलेंस के साइड मिरर कौन से होते हैं।
– भारत के बेस्ट स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड किसे मिला। 
– पर्यावरण दिवस 2021 की थीम क्या थी 
– वर्ष 2021 का शांति नोबल पुरस्कार किसे मिला।
– भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे?
– पेरियार नदी कहां बहती है?
– संविधान के संशोधन से प्रश्न आए। 
– केमिस्ट्री में रिएक्शन से प्रश्न आए। प्रकाश संश्लेषण पर सवाल आया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.