यहां जानें iphone 14 को Pre Order कहाँ करें

iphone 14 Series के सभी मॉडल आज 9 सितंबर से प्री आर्डर के लिए भारत में भी उपलब्ध हो रहे हैं। जानिये कहाँ से कर सकेंगे आईफोन को प्री बुक। इसके साथ ही सभी आईफोन के अलग अलग मॉडल की कीमतें भी जानिये।

 Apple ने इस साल iphone 14 Series से iphone 14 के सभी मॉडल लांच कर दिए हैं। आज 9 सितंबर से iphone 14, iphone 14 Plus, iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max समेत सभी मॉडल प्री आर्डर के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। भारत ऐपल के लिए सबसे बड़े बाज़ार में से एक है इसलिए अपने लांच के तुरंत बाद ही भारत में भी प्री बुकिंग आज से शुरू हो रही है। भारत में आईफोन के सभी मॉडल आज शाम साढ़े 5 बजे से प्री आर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। भारत के अलावा 29 देशों में आज से प्री बुकिंग शुरू हो रही है।

यहाँ ये भी बता दें कि iphone 14 के सभी मॉडल आज से प्री आर्डर के लिए उपलब्ध हो रहे हैं और 16 सितंबर से यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध भी होना शुरू हो जायेंगे। लेकिन iphone 14 Plus 7 अक्टूबर से ग्राहकों को मिलना शुरू होगा।

नए iphone 14 और iphone plus मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। तो वहीँ iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर में पेश किये गये हैं।

iphone 14 को Pre Order कहाँ करें

iphone 14 के किसी भी मॉडल को प्री आर्डर करने के लिए ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ जाकर कंट्री ऑप्शन में भारत देश को सिलेक्ट करके ही आगे बढ़ना होगा। इसके बाद iphone के मॉडल को सिलेक्ट कर के प्री आर्डर करना होगा।

iphone 14 और iphone 14 Plus की कीमत

iPhone 14 की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।

  • 28 GB की कीमत 79,900 रुपये
  • 256 GB की कीमत 89,999 रुपये
  • 512 GB की कीमत 1,09,900 रुपये

iPhone 14 Plus की भारत में शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है।

  • 128 GB की कीमत 89,999 रुपये
  • 256 GB की कीमत 99,999 रुपये
  • 512 GB की कीमत 1,19,900 रुपये

iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max की कीमत

iPhone 14 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है।

  • 128 GB की कीमत 1,29,900 रुपये
  • 256 GB की कीमत 1,39,900 रुपये
  • 512 GB की कीमत 1,59,999 रुपये
  • 1 TB की कीमत 1,79,999 रुपये

iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है।

  • 128 GB की कीमत 1,39,900 रुपये
  • 256 GB की कीमत 1,49,999 रुपये
  • 512 GB की कीमत 1,69,999 रुपये
  • 1 TB की कीमत 1,89,999 रुपये 

Leave a Reply

Your email address will not be published.