ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन आलिया भट्ट और नागार्जुन से ज्यादा फीस रणबीर कपूर ने वसूल की है। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले 8 सालों से अयान मुखर्जी इस फिल्म पर काम कर रहे हैं ऐसे में ‘शिवा’ को देखने के लिए लोगों की बेचैनी और बढ़ गई है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही अंदाजा हो गया है कि इसमें गजब के वीएफएक्स देखने को मिलने वाले हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाह रुख खान, अमिताभ बच्चन नागार्जुन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।ब्रह्मास्त्र’ एक बड़े बजट की फिल्म है, इतने बड़े बजट की कि इतने में तो 4 बॉलीवुड की फिल्में आराम से बन सकती है। अब एक्टर्स इतने बड़े-बड़े होंगे तो इनकी फीस भी तो बंपर होगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ के बजट को इन सुपरस्टार्स की फीस ने और बढ़ा दिया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मास्त्र का आधिकारिक बजट, प्रिंट और प्रचार खर्च को छोड़कर 410 करोड़ का है। ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है और इसके वीएफएक्स देखकर फिल्म के हर फ्रेम पर होने वाला खर्च स्क्रीन पर दिखाई देगा। खबर है कि फिल्म मेकर बिग स्क्रीन ड्रामा चाहते थे।फीस की बात करें तो पहली बार पति रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए 10 से 11 करोड़ चार्ज किए हैं (डीएनके के रिपोर्ट्स के मुताबिक)। अमिताभ ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं तो वहीं, नागार्जुन ने 11 करोड़ रुपये बतौर मेहनाताना चार्ज किया है। फिल्म में मौनी रॉय निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपये फीस वसूली है।रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र के लिए सबसे ज्यादा पैसे चार्ज किए हैं। उन्होंने 25 से 30 करोड़ के बीच फीस ली है। दरअसल रणबीर फिल्म में शिवा का लीड किरदार निभा रहे हैं और यह पार्ट वन है, अयान मुखर्जी इसके दूसरे और तीसरी संस्करण में भी रणबीर को ही बतौर हीरो लेने वाले हैं।