राजस्थान सीईटी से इन सेवाओं और पदों के लिए होगी भर्ती..

 राजस्थान में स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व सेवाओं में करीब 3000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर (CET Graduate Level) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसकी आखिरी तारीख आज, 3 नवंबर 2022 की रात 12 बजे समाप्त होने जा रही है ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे राजस्थान सीईटी (स्नातक) 2022 का आयोजन कर रहे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट, smssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान सीईटी (स्नातक) 2022 के लिए अधिसूचना (विज्ञापन संख्या 09/2022) 21 सितंबर को जारी की गई थी और आवेदन 22 सितंबर से शुरू हुए थे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर और फिर 3 नवंबर कर दिया गया था। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि RSMSSB ने इस परीक्षा के लिए आवेदन तिथि और अधिक विस्तार न किए जाने की घोषणा की है, यानि उम्मीदवारों को बिना देर किए जल्द से जल्द अप्लाई कर देना चाहिए।राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2022 के माध्यम से राज्य सरकार की जिन सेवाओं और पदों के लिए भर्ती की जानी हैं, वे निम्नलिखित हैं:-

  • राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा – प्लाटून कमांडर
  • राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा – जिलेदार, पटवारी
  • राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा – कनिष्ठ लेखाकार
  • राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा – तहसील राजस्व लेखाकार
  • राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवा – पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
  • राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा – पर्यवेक्षक
  • राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा – उप-जेलर
  • राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा – छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.