राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच ‘हनुमैन’ की बंपर कमाई

तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमैन’ ने महज 10 दिनों में बंपर कमाई कर ली है। कम बजट में बनी ये फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है। वीकेंड पर भी ‘हनुमैन’ का बिजनेस शानदार रहा।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच ‘हनुमैन’ का कलेक्शन लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। बिना रुके फिल्म करोड़ों कमाती जा रही है।

‘हनुमैन’ ने छुड़ाए छक्के
‘हनुमैन’ रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से मुकाबला कर रही थी। एक तरफ महेश बाबू की गुटूर कारण, तो वहीं दूसरी तरफ धनुष की कैप्टन मिलर टक्कर देने के लिए खड़ी थी। इस कड़े मुकाबले में चौंकाते हुए बाजी ‘हनुमैन’ मार ले गई।

फुल स्पीड में दौड़ती ‘हनुमैन’
बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमैन’ को हनुमान जी का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। इसके साथ फिल्म के बिजनेस में हर बढ़ते दिन के साथ इजाफा होता जा रहा है। ‘हनुमैन’ की ओपनिंग की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

टारगेट पर 150 करोड़ क्लब
‘हनुमैन’ देखते ही देखते कुछ दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसके बाद 100 करोड़ भी कमा लिए। वहीं, अब फिल्म 150 करोड़ क्लब की ओर नजर गड़ाए बैठी है और बिना रुके आगे बढ़ती जा रही है।

वीकेंड पर कैसा रहा बिजनेस ?
‘हनुमैन’ के लेटेस्ट कलेक्शन की ओर नजर डाले, तो फिल्म ने वीकेंड का पूरा फायदा उठाया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कलेक्शन 10.05 करोड़ रहा। वहीं, शनिवार को फिल्म ने 14.6 करोड़ कमाए।

10 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रविवार को ‘हनुमैन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 10 दिनों में ‘हनुमैन’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 130.95 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म की मजबूत स्टार कास्ट
‘हनुमैन’ का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, फिल्म के प्रोड्यूसर है। ‘हनुमैन’ में तेजा सज्जा के साथ वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में शामिल हैं। फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर 12 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.