लोकसभा चुनाव: वाराणसी में 14 टेबल पर 30 राउंड की होगी मतगणना

वाराणसी में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के नरेंद्र मोदी और इंडी गठबंधन के अजय राय के बीच मुकाबला दिखेगा। चार मई को दोपहर तक काशी का सांसद तय हो जाएगा।

लोकसभा सीट वाराणसी से कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य राजनीतिक दलों से तीन प्रत्याशी हैं। भाजपा, कांग्रेस (इंडी गठबंधन) और बसपा से हैं। मगर लड़ाई भाजपा के नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अजय राय के बीच हैं। पुलिस प्रशासन के स्तर से मतगणना के साथ-साथ सुरक्षा व यातायात आदि को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि 14 टेबल लगाई जाएंगी और 30 राउंड की मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एक अलग से टेबल होगी और उस पर आरओ रहेंगे। वहीं कार्मिक वोटों की गिनती व घर-घर जाकर जो वोट डलवाए गए उनके लिए छह टेबल अलग से लगाई जाएंगी।

सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वाराणसी जिले में आठ विधानसभा सीट हैं। जिसमें पांच सीटें रोहनियां, उत्तरी, दक्षिणी, कैंट और सेवापुरी वाराणसी लोकसभा में आती हैं। इसी तरह अजगरा और शिवपुर विधानसभा चंदौली लोकसभा सीट में आती हैं और मछलीशहर लोकसभा में पिंडरा विधानसभा आती है।

गर्मी से बचाव के सारे इंतजाम
सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए एजेंट बना लिए हैं और उनकी सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है। माना जा रहा है कि दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि काशी का सांसद कौन होगा और उसी तरह यह भी तय हो जाएगा कि देश में सरकार किसकी बन रही है।

मतदान के दिन गर्मी से कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने की खबरें आईं। इस पर निर्वाचन आयोग ने चिंता जताई है। निर्देश दिए गए कि मतगणना स्थल पर कूलर, पंखा और एसी की व्यवस्था की जाए। ओरआरएस घोल और पेयजल व भोजन की अच्छी व्यवस्था रहे। किसी भी कर्मी की तबीयत नहीं बिगड़े इसका खास ध्यान रखा जाए।

ऐसे होगी मतगणना

  • हर विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल लगाई जाएंगी।
  • इन 14 टेबलों पर 14 बूथों की गिनती एक राउंड में होगी पूरी।
  • एक टेबल पर मतगणना के आंकड़ों का होगा मिलान।
  • पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए छह टेबल आरओ कक्ष में लगेंगी।
  • एक टेबल पर चार कर्मचारियों की रहेगी तैनाती।
  • सुबह 6:30 बजे सबसे पहले खुलेगा स्ट्रांग रूम।
  • सुबह 8:30 बजे मतगणना की होगी शुरुआत।
  • सबसे पहले गिनी जाएंगे पोस्टल बैलेट एवं सर्विस वोट।

कहां कितना हुआ मतदान

चंदौली लोकसभा के अंतर्गत

  • शिवपुर 63.53
  • अजगरा 65.63

Leave a Reply

Your email address will not be published.