लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय में अल्पसंख्यक नेताओं के साथ शनिवार को बैठक होगी। बैठक में भविष्य की रणनीति का खाका खींचा जाएगा।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार दोपहर 1:00 बजे लखनऊ स्थित नेहरू भवन में होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक अहम है।
बैठक में पार्टी में अल्पसंख्यकों की भागीदारी और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अल्पसंख्यक मुद्दे पर आए फीडबैक पर भी चर्चा की जाएगी। अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए इन्हीं फीडबैक के आधार पर नई रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौजूद रहेंगे।
अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश भर के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता भी मौजूद रहेंगे। सभी का सुझाव लेकर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper