शाह रुख खान की फिल्म पठान अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सिनेमाघरों में धमाकेदार आगाज करने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शाह रुख खान ने अपने परिवार के साथ पठान की खास स्क्रीनिंग एंजॉय की, जो सिर्फ उनकी फैमिली के लिए रखी गई।
वायरल हुआ शाह रुख, सुहाना और आर्यन का वीडियो
सोशल मीडिया पर शाह रुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना खान व आर्यन खान के साथ स्क्रीनिंग के बाद बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट की अनुसार, खान फैमिली के लिए यश राज स्टूडियो में एक स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की गई। जहां, शाह रुख, गौरी, सुहाना और आर्यन के अलावा उनकी बहन शहनाज खान और गौरी की मां सविता छिब्बर भी पहुंची।
खान फैमिली ने फिल्म किया एंजॉय
वीडियो में एक्शन पैक्ड पठान देखकर बाहर आए शाह रुख और उनकी फैमिली बेहद खुश दिख रहे हैं। स्क्रीनिंग के लिए शाह रुख और आर्यन ने ट्विनिंग करते हुए व्हाइट टी-शर्ट कैरी किया तो वहीं, सुहाना ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं।
अदालत ने पठान को दिए निर्देश
पठान की रिलीज से पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने न फिल्म कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। अदालत ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिये हैं, ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित लोग भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें। उच्च न्यायालय ने 20 फरवरी तक विवरण दाखिल करने का समय दिया है। कोर्ट ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए हैं।